बिहार में रोजगार आंदोलन के चर्चित छात्र नेता आकाश कश्यप बने बिहार आइसा राज्य सह सचिव।
फुलवारीशरीफ।पटना के चितकोहरा निवासी और बिहार रोजगार आंदोलन के नेता आकाश कश्यप को बिहार आइसा राज्य सह सचिव चुना गया।इस कमेटी से आलोक यादव और टिंकू कुमार को राज्य कमेटी में जगह मिली है ।आकाश कश्यप को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है ।यह खबर सुनते ही चितकोहरा-फुलवारी के इलाकों के बुद्धिजीवी -सामाजिक कार्यकर्ता-छात्र नौजवान आकाश कश्यप को बधाई देने का तांता लगा है।सोशल मीडिया से आकाश कश्यप को पूरे देश से विभिन्न राजनीतिक पार्टी का बधाई संदेश आ रहा है ,क्योंकि मोदी सरकार के खिलाफ बेबाक और बेधड़क लोकतांत्रिक रूप से शिक्षा और रोजगार पे सवाल पूछने के लिए और लड़ने के लिए आकाश कश्यप का देशव्यापी पहचान बनाया है ।छात्र संघटन आइसा का राज्य सम्मलेन समस्तीपुर में सम्पन्न हुआ है।चितकोहरा-फुलवारी से बधाई देने वाले में कांग्रेस सेवा दल के नेता हीरा सिंह बग्गा ,आइसा लोकल कमेटी के सदस्य आफताब ,चंदन,नीतीश ,रवीं ,जाप के आमिर खान ,राजद-जदयू,शिक्षक प्रेम कुमार शिक्षक नीरज सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता रेशमा प्रसाद ने बधाई दिए है। इसके अतिरिक्त समाज के बुद्धिजीवी एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आकाश कश्यप को बधाई देते हुए उम्मीद जताया है कि वह बेहतरीन तरीके से खुद को मिली हुई जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकेंगे।


