अपराधियों के निशाने पर पेट्रोल पंप, मधुबनी में पंप मालिक की गोली मारकर हत्या, 6 लाख लूटे

मधुबनी। बिहार में पेट्रोल पंप अपराधियों के निशाने पर आ गये हैं। दो दिन पूर्व पटना जिला में अपराधियों ने दो पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बनाते हुए 5 लाख रूपये पिस्तौल के नोक पर लूट लिए थे। अब मधुबनी और दरभंगा की सीमा पर सकरी थाना के रैयाम में लूट के दौरान पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान अपराधियों द्वारा करीब 6 लाख रुपये लूटे जाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची है। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान आक्रोशितों ने रैयाम थाना में तोड़फोड़ करते हुए जमकर रोड़ेबाजी की तथा वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के मद्देनजर दरभंगा से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। मिली सूचना के अनुसार दरभंगा एसपी के भी मौके पर आने की संभावना है। फिलहाल पुलिस हत्या एवं लूट की इस वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
