October 28, 2025

बिहार में पांच आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग,जयंतकांत मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी

पटना। बिहार सरकार के कार्मिक विभाग ने राज्य में विभिन्न पदों पर पदस्थापित 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादला संबंधी अधिसूचना जारी किया। जिसमें बेतिया में पदस्थापित आरक्षी अधीक्षक जयंत कांत को मुजफ्फरपुर का नए वरीय आरक्षी अधीक्षक बनाया गया है। राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार का तबादला कर दिया है। उनकी जगह जयंतकांत मुजफ्फरपुर के नये एसएसपी बनाये गये हैं।गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर ,रोहतास ,सुपौल और बेतिया के पुलिस कप्तान बदल दिये गये हैं। बीएमपी-2 डेहरी ऑन सोन की कमांडेंट का भी तबादला कर दिया गया हैरोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को बीएमपी2 का कमांडेंट बनाया गया है। मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर से सुपौल भेजा गया है। बीएमपी 2 की कमांडेंट नताशा गुडिया को बेतिया का एसपी बनाया गया है।जयंतकांत बेतिया से मुजफ्फरपुर भेजे गये हैं। मृत्युंजय कुमार चौधरी को सुपौल से हटाकर सिपाही प्रशिक्षण केंद्र ,सिमुलतला का कमांडेंट बनाया गया है। मृत्युंजय कुमार चौधरी इसके पूर्व सुपौल में पदस्थापित थे।

You may have missed