December 5, 2025

बिहार में फिर मिले कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज,सभी सासाराम के,कुल आंकड़ा पहुंची 432

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का क्रम जारी है।प्रदेश में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।अब राज्य की स्थिति बिगड़ते हुए दिखाई दे रही है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलवक्त कोरोना का जो ताजा अपडेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है।उसके मुताबिक 6 नए मामले की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 432 हो गया है।शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरा अपडेट जारी किया गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस अपडेट में 6 मरीजों में कोरोना संक्रमणकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।यह सभी मरीज रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मरीज में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग इसके चेन को तलाशने में जुट गया है।प्रधान सचिव संजय कुमार ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीजों में दो महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. जिसकी उम्र 30 साल, 50साल, 60 साल, 22 साल, 42 साल और 48 साल है।

You may have missed