बिहार में कोरोना से सातवीं मौत, एनएमसीएच में भर्ती महिला मरीज ने दम तोड़ा,बढ़ रहे हैं मामले
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान पटना में कोरोना से सातवीं मौत की समाचार सामने आ गई है।बिहार में प्रवासी श्रमिकों-छात्रों के आने का क्रम में जारी है।साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि का दर भी तेजी से बढ़ रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के एनएमसीएच में कोरोना से संक्रमित एक महिला मरीज की मौत हो गई है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। कोरोना महामारी से पीड़ित महिला मरीज की आज पटना के अस्पताल एनएमसीएच में मौत हो गई है।प्रदेश में पहली बार किसी महिला मरीज की कोरोना से मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पूर्व से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी।महिला मरीज पटना के आलमगंज थाना के मक्खनपुर ईदगाह की रहनेवाली थी और कोरोना संक्रमण के कारण एनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था। महिला की मौत आज 13 मई बुधवार को हुई है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कोरोना पॉजिटिव छठे मरीज की रविवार को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई थी, कोरोना महामारी से मरने वाले छठे मरीज की उम्र 60 वर्ष थी,वही वह पूर्व से अस्थमा का मरीज बताया जाता रहा है। उसकी मौत के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी।आज एक महिला की मौत हो गई है।इस तरह से पटना के आज तीसरे मरीज की कोरोना पॉजिटिव के कारण मौत हुई है।
इधर गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है।मंगलवार को बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 130 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही इस महामारी से बीमार होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 879 हो गई है।

