January 24, 2026

न्यूज़ अलर्ट-बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के पार हुई,अब तक कुल 44 मौतें

पटना।कोरोना महा आपदा का कहर बिहार में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी कोशिशों एवं जागरूकता अभियान के बावजूद कोरोना संक्रमित मामलों में दिनों-दिन बढ़ोतरी होती जा रही हैं।कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले सरकार तथा आम जनमानस दोनों के लिए चिंताजनक है।राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 47 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7040 हो गया है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 44 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 47 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7040 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अररिया से एक, औरंगाबाद से 4, भागलपुर से 2, बक्सर से 2, दरभंगा से 6, गया 2, जहानाबाद से 3, कैमूर से एक, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से एक, नवादा से 2, पटना से 13, रोहतास से 2, सहरसा से एक, सीवान से एक और वैशाली से 5 मामले सामने आये हैं। बिहार में अब तक कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है। बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, सारण और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है।वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर,  गया, जमुई, कटिहार,  मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

You may have missed