January 24, 2026

बिहार में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11460,शनिवार को मिले 349 पॉजिटिव मरीज

पटना।कोरोना आपदा के संकटकाल के दौरान बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या ने राज्य सरकार के साथ-साथ राज्य के निवासियों को भी भय तथा संशय में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शनिवार को 349 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11460 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।कोरोना के ताजा मामले सूबे के कई जिलों से सामने आए हैं।पटना में आज 24 नए केस अब तक मिले है। विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक सूबे के 28 जिलों से ये नए 349 मरीज सामने आये हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान 7930 सैम्पलो की जांच हुई है।कोरोना से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों ने प्रदेश के लिए भय तथा चिंता का विषय पैदा कर दिया है।राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।राजधानी पटना में भी कोरोना का प्रसार लॉकडाउन खुलने के बाद काफी तीव्र गति से हुआ है।पटना सिटी में तो फिर से लॉकडाउन जैसा ही माहौल दिखने लगा है।ऐसे में आम जनता को पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

You may have missed