January 26, 2026

बिहार में कोरोना जांच तथा उपचार के लिए अब संजीवन एप,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया

पटना।प्रदेश में जारी कोरोना महाआपदा के संकट से सरकार तथा जनता दोनों ही जूझ रही है।प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मगर संक्रमण के इस काल में राज्य सरकार ने आम जनता के स्वास्थ्य हितों के मद्देनजर एक ऐप जारी किया है।बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी संजीवन ऐप के माध्यम से आम जनता कोरोना महामारी और इसके इलाज से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकती है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवन मोबाइल ऐप में कोरोना महामारी से बचाव के उपाय,जांच उपचार,स्वास्थ्य संस्थानों की सूची तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां सुलभता के साथ उपलब्ध है।इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है की इस ऐप के सहयोग से कोई भी व्यक्ति कोविड-19 जांच के लिए पंजीकरण और जांच का परिणाम प्राप्त कर सकता है।इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता नजदीकी आइसोलेशन सेंटर की जानकारी,वहां उपलब्ध व्यवस्था बेड की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।स्वास्थ्य विभाग बिहार के जनता के लिए बेहद लाभकारी है।आगामी 3 अगस्त से इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।इस ऐप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क स्थापित किया जा सकता है तथा जानकारी भी हासिल की जा सकती है।

You may have missed