December 11, 2025

बिहार में कोरोना वायरस के 49 संदिग्धों में 45 के रिजल्ट नेगेटिव,राज्य सरकार अलर्ट मोड पर,विशेष एडवाइजरी जारी

पटना।बिहार तथा नेपाल के बीच लंबी दूरी तक खुली सीमा होने के कारण तथा लोगों की सुगम आवाजाही को देखते हुए कोरोना वायरस के गंभीर खतरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है। बिहार तथा नेपाल की खुली सीमा में आसानी से आवागमन के चलते प्रदेश में कोरोना वायरस के दस्तक की संभावना से दहशत का आलम पसरा रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने राज्य के निवासियों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है।सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 49 संदिग्धों का मेडिकल जांच कराया गया है।जिनमें से 45 के रिजल्ट समकालीन नेगेटिव पाए गए हैं। 3 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है जबकि एक सैंपल रिजेक्ट कर दिया है।

 

राज्य सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस को लेकर उन्हें बहुत ज्यादा चिन्तित होने की जरूरत नहीं है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। पटना एयरपोर्ट पर भी डॉक्टरों की टीम तैनात रखी गई है। अब तक लगभग 20 हजार  लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बुधवार की शाम मगध मेडिकल कॉलेज गया में एक संदिग्ध को एडमिट किया गया है।यह व्यक्ति मलेशिया होते हुए चीन से भारत लौटा है।कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी को लगातार लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ सामूहिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने की अपील सरकार के स्तर पर की गई है। पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायरोलॉजी से जांच के लिए स्पेशल किट मंगाई गई है। पहले चरण में राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च अस्पताल में 150 किट उपलब्ध कराई गई है।

You may have missed