बिहार में बदलाव के संकल्प के साथ तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र,सुरजेवाला समेत बड़े कांग्रेसी भी उपस्थित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 15 वर्षों से चली आ रही नीतीश सरकार के बदलाव के साथ महागठबंधन या संयुक्त रूप से अपने घोषणापत्र का ऐलान किया है पटना के मौर्या होटल में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला,प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा सांसद अखिलेश सिंह समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया। महागठबंधन के संयुक्त घोषणापत्र में प्रदेश में सत्ता के बदलाव को मुख्य बिंदु बनाया गया है। राजद के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उसका उल्लेख इस घोषणापत्र में किया गया है। महागठबंधन के घोषणापत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो जितने भी किसानों का कृषि ऋण है उसको माफ करेंगे।तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।जो छात्र नियुक्त को लेकर आवेदन के लिए जो फॉर्म भरते हैं उसको माफ करेंगे।परीक्षा केंद्र जाने के लिए किराया देंगे।तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी बिहार के लोग पलायन करने जा रहे हैं।कर्पूरी वीर सहायता केंद्र पूरे देश में खोला जाएगा।आपदा के दौरान मजदूरों को सेवा और राहत मिलेगी। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे।तेजस्वी यादव ने कहा जिविका दीदीयों का नौकरी और वेतनमान देंगे।कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है। ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है।ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है।ये चुनाव स्वाभिमान और प्रगति बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।

About Post Author

You may have missed