December 8, 2025

बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,आज फिर मिले 54 मरीज,कुल आंकड़ा 3090 हो गया

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चौथे चरण में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन वृद्धि होते जा रही है।कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होना प्रदेश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।आज प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3090 पहुंच गई।बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है।राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।कोरोना से जुड़ी नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 54 और कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3090 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक  नवादा में 10, भागलपुर में 5, बेगूसराय-औरंगाबाद में 1, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना-गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 नए मामले सामने आए हैं.   इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3090 हो गई है। राज्य सरकार तथा यहां के निवासियों के लिए एक राहत भरी खबर यह है की राज्य में अब तक कुल 918 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।जबकि प्रदेश में अब तक 15 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है।बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी। सोमवार को भी नालंदा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई थी। बुधवार को एक नए मौत के बाद ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है। इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है।इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है।

You may have missed