बिहार के जल्द शुरू हो सकते है 2 एयरपोर्ट, 2 कंपनियों ने दिखाई रुचि, जाने पूरा मामला
मुजफ्फरपुर। बिहार में इन दिनों विकास की कवायद काफी तेज हो चुकी है। पुल से रोड तक बनाने की कवायद बिहार में युद्ध स्तर से जारी है। इसी बीच बिहार के दो जिलों को आने वाले समय में एयरपोर्ट की सौगात मिलने की संभावनाएं जग गई है। इस संबंध में बिहार से सांसद अजय निषाद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में बिहार में दो एयरपोर्ट से विमान सेवा सुरु हो सकती है। सांसद अजय निषाद ने कहा है कि मुजफ्फरपुर और रक्सौल एयरपोर्ट में दो कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

सांसद ने रविवार को जूरन छपरा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से चर्चा में बताया कि दोनों कंपनियों की ओर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस संबंध में प्रारंभिक पेशकश की गई है। जिसके बाद मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट बनाए जाने की बात तेज होने लगी हैं। सांसद ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को लेकर अब तक दो बार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से विशेष तौर पर मुलाकात की है। सांसद ने अजय निषाद बताया कि रेल मंत्रालय को मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिए शाम चार बजे एक ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है। इस ट्रेन को ऐसे चलाया जाए कि सुबह सात बजे तक दिल्ली पहुंचा दे। शीघ्र ही व्यवस्था शुरू हो सकती है।

