बिहार की महिला आईएएस के शिकायत पर उनके पति को हरियाणा में किया गया गिरफ्तार,पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
पटना।बिहार के पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात महिला आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा के शिकायत पर हरियाणा में उनके पति राजीव नयन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बिहार की 2013 कैडर के आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा ने अपने पति राजीव नयन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति पर गत 1 अगस्त को जान से मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के मुताबिक महिला आईएएस अधिकारी के द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार महिला अधिकारी पिछले 31 जुलाई को अपने घर गई थी।तो उनके पति ने अगले दिन 1 अगस्त को उनके घर का जबरन दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए तथा गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति का किसी दूसरी महिला से चक्कर होने से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई है।महिला आईएएस अधिकारी शैलजा शर्मा के शिकायत पर हरियाणा के गुरुग्राम में पदस्थापित उनके पति राजीव नयन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल है।इसलिए पुलिस अभी विशेष जानकारी देने से बच रही है।


