January 23, 2026

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को युवा कांग्रेस ने भेजा हाफ पैंट,दिलाई पिछले बरसात की याद,’सुशासन तैर रहा है’ अभियान की शुरुआत

》》मुख्यमंत्री और मंत्री पहन लें हाफ पैंट, क्योंकि सुशासन तैर रहा है : गुंजन पटेल*

》》जल-जमाव की समस्या के खिलाफ बिहार युवा कांग्रेस का अनूठा अभियान सुशासन तैर रहा है जमकर हुआ वायरल

पटना।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में हो रहे जल-जमाव की समस्या और बाढ़ की आशंका को देखते हुए ‘सुशासन तैर रहा है’ अभियान की शुरुआत की। देखते ही देखते यह अभियान प्रदेश भर में छा गया एवं ट्विटर पर घंटों ट्रेंड करता रहा। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आम लोग अपने-अपने शहर एवं गांवों के जल जमाव की तस्वीर सुशासन तैर रहा है हैशटैग के साथ साझा कर रहे हैं।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ऑनलाइन हाफ पैंट भेजते हुए पिछले साल की बारिश की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी का एक बार फिर से हाफ पैंट पहनने का समय आ गया है क्योंकि पटना ही नहीं राज्य के अधिकांश शहरों में पहली ही बारिश में सुशासन तैरने लगा है। हाल यह है कि तमाम मंत्रियों के सरकारी बंगले भी पानी में डूब गए थे और आम लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। विडंबना यह है कि डबल इंजन वाली सरकार अभी भी कुम्भकर्णी नींद में है और समस्या की समाधान को लेकर उदासीन है। गुंजन पटेल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि शायद! यह हाफ पैंट देख कर सुशील मोदी और उनके मुख्यमंत्री एवं साथियों की पुरानी याद ताजा हो जाए, नींद खुल जाए और सरकार हरकत में आ जाए।

उन्होंने आगे बताया कि सुशासन तैर रहा है अभियान को आशातीत सफलता मिल रही है। प्रदेश युवा कांग्रेस को अब दस हजार से अधिक वीडियो और फ़ोटो प्राप्त हुए हैं। कई शहरों में इसके साइनबोर्ड भी लगवाए गए हैं। ताकि प्रशासन की नींद जल्दी टूटे। प्रदेश की आम जनता भी बढ़ चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा ले रही है और सुशासन का ढोल पीटने वालों की पोल खोल रही है। अगर सरकार अब भी न जागी तो तैर रहे सुशासन को जनता इस चुनाव में डूबा भी देगी।

You may have missed