November 14, 2025

बिहार सरकार पुरे राज्य में करेगी वेंडिंग जोन का निर्माण, पटना में बनेंगे 34 नए वेंडिंग जोन

पटना। बिहार सरकार ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में राज्य के फुटपाथ दुकानदारों को बड़ी सौगात दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के नगर विकास विभाग ने राज्य में फुटपाथ के ऊपर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि नहीं वित्तीय वर्ष में अर्थात अप्रैल महीने से राज्य में वेंडिंग रोड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इसके पूर्व भी राज्य के वित्त मंत्री ने विधानसभा में यह घोषणा की है कि राज्य में नए सिरे से वेंडिंग जोन बनाने का काम आरंभ किया जाएगा।

नगर निगम करेगी वेंडिंग ज़ोन की जमीन तय, पटना 34 नए वेंडिंग जोन बनेगें

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की घोषणा के बाद बिहार में वेंडिंग जोन का निर्माण का कवायद शुरू हो चुका है। वही बिहार के सभी जिलों में वेंडिंग जोन का निर्माण की योजना अब जमीनी स्तर पर उतारने की कवायद में तेजी लाई जा रही है। इसको लेकर विभिन्न विभागों के साथ नगर निगम की बैठक कर ऐसे जमीन को चिन्हित किया जाए जहां पर वेंडिंग जोन बनाकर अस्थाई तौर पर फुटपाथ दुकानों को सजा सजाया जाएगा। वही बात करें अगर राजधानी पटना की तो पटना में फुटपाथ दुकानदारों के लिए 34 नए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।

बिहार सरकार की इस पहल के बाद जहां एक ओर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को स्थाई दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध होगी वही इन वेंडिंग जोन के निर्माण हो जाने के बाद शहर में जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि अधिकांश लोग सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं जिससे सड़कों पर जाम उत्पन्न हो जाता है। इसके साथ साथ वेंडिंग जोन बनाने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। केन्द्र की भी यह महत्वाकांक्षी योजना है। वेंडिंग जोन पूरे राज्य में बनना है।

You may have missed