BIHAR : महाप्रबंधक ने किया सोनपुर-मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेलखंड का निरीक्षण
* मुजफ्फरपुर जं. पर नवस्थापित आरआरआई का लिया जायजा
* आज एक बार पुन: पूर्णत: महिला रेलकर्मियों द्वारा संचालित हुई महाप्रबंधक स्पेशल

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शनिवार को सोनपुर मंडल के सोनपुर-मुजफ्फरपुर-बछवाड़ा रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान सोनपुर से मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा तथा बछवाड़ा से हाजीपुर तक महाप्रबंधक द्वारा तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता एवं मुख्यालय तथा मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं आज एक बार पुन: महाप्रबंधक स्पेशल का संचालन पूर्णत: महिला रेलकर्मियों द्वारा किया गया। इसके लोको पायलट, गार्ड सहित सभी क्रू मेंबर महिला रेलकर्मी हैं। यहाँ तक कि इस स्पेशल ट्रेन के सुरक्षा की जिम्मेवारी भी महिल आरपीएफ कर्मियों द्वारा संभाला गया। विदित हो कि इसके पूर्व बीते 13 मार्च को समस्तीपुर मंडल के ऐतिहासिक निरीक्षण के दौरान भी भारतीय रेल में पहली बार महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल का संचालन महिला रेलकर्मियों द्वारा किया गया था।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरआरआई आदि के निरीक्षण के पश्चात महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आधारभूत संरचना के विकास में पूर्व मध्य रेल ने कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलते हुए कोरोना के दौरान में बड़ी संख्या में बिहार के श्रमिकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए। इससे एक ओर जहां श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो पाया, वहीं दूसरी ओर कई लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा सका। महाप्रबंधक ने कहा कि कोसी और मिथिला क्षेत्र के लोगों का 87 साल पुराना सपना भी पूरा हुआ। संरक्षा में वृद्धि की दिशा में कदम उठाते हुए भीड़-भाड वाले समपार फाटकों पर एलएचएस का निर्माण किया जा रहा है ताकि सड़क यातायात में भी कोई व्यवधान नहीं हो, साथ ही बाधारहित और सुगम रेल परिचालन भी संभव हो सके। वहीं मिशन रफ्तार के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से झाझा और प्रधानखंटा तक ट्रेनों का परिचालन 130 किमी प्रतिघंटा की गति से किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 26 मार्च को एक दिन में 09 हजार वैगन से ज्यादा की माल ढुलाई की गई जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है।
इसके पूर्व महाप्रबंधक ने सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने मुजफ्फरपुर जं. पर रेलवे ट्रैक, प्वायंट्स सहित संरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का मुआयना किया। इसी क्रम में उन्होंने स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने कहा कि मुजफ्फरपुर जं. पर सुगम ट्रेन परिचालन में सबसे बड़ी बाधा यहां का यार्ड था। परंतु यार्ड रिमॉडलिंग के बाद यह बाधा अब दूर हो गई है। ट्रेनों के परिचालन हेतु अत्याधुनिक प्रणाली स्थापित हो जाने से मुजफ्फरपुर जं. पर समस्तीपुर, हाजीपुर, बापूधाम मोतिहारी एवं सीतामढ़ी सहित चारों दिशा से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों का बिना होम सिग्नल या अन्यत्र रुके एक साथ जंक्शन पर प्रवेश-प्रस्थान का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पहले की अपेक्षा यहां 02 अतिरिक्त प्लेटफार्म भी होंगे और सभी प्लेटफार्म 24 कोच की लंबाई वाले ट्रेन के अनुकूल होंगे। इसी क्रम में जंक्शन के दक्षिण दिशा में एक नया प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है, जिसके प्रारंभ हो जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को स्टेशन आवागमन में सुविधा होगी। महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्थित भारत वैगन का भी निरीक्षण किया गया।
मुजफ्फरपुर स्टेशन के निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक बछवारा जं. पहुंचे, जहां उन्होंने नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली, यार्ड आदि का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने बछवाड़ा और हाजीपुर के बीच जारी दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया। इस परियोजना के अंतर्गत बछवाड़ा और शाहपुर पटोरी तक का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा शेष कार्य जुलाई के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे।

