November 18, 2025

बेगूसराय में बड़ा हादसा : चंवर में नहाने पांच बच्चों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चंवर में स्नान करने गए 5 बच्चे डूब गए। इसमें से 4 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मरने वाले सभी बच्चे 8 से 12 साल के थे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं पुलिस ने सभी बच्चों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ अंतर्गत सोमवार दोपहर पांच बच्चे स्नान करने चंवर गए थे, इसी दौरान बच्चे करीब 10 फीट गहराई में चले गए। पानी में डूब रहे बच्चों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने तैराकों की मदद से सभी बच्चों को चंवर से बाहर निकला। इनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी। आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासी अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृत बच्चों के घर में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच सभी बच्चों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बखरी के अंचाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि सभी स्नान करने गए थे, इसी दौरान डूबकर पांचों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

You may have missed