BIHAR : सीतामढ़ी में युवक को तनख्वाह मांगने पर मिली मौत, आक्रोशितों ने जमकर मचाया उत्पात

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां एक युवक को अपने काम के बदले तनख्वाह मांगने पर मौत मिली है। हत्या के बाद रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर स्थित चमड़ा गोदाम में भारी बवाल हुआ है। आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। सड़क किनारे स्थित कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया व दुकान का सामान भी निकालकर सड़क पर जलाया गया। देखते ही देखते भवदेपुर रेलवे गुमटी के पास सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम जमा हो गया। लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों हंगामा चलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। मृतक की पहचान भवदेपुर के वार्ड 13 निवासी हरीश चंद्र राम के पुत्र रोशन राम के रूप में हुई है।


परिजनों की मानें तो मृतक बचपन से ही इस चमड़ा गोदाम में काम करता था। उनके पूर्वज भी यही काम किया करते थे। परिजन कह रहे हैं कि तनख्वाह का बकाया पैसा मांगने पर हत्या की गई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि हंगामा पूरी तरह शांत हो गया है। हत्या के कारण लोग आक्रोशित थे। वहीं, उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर कहा कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। इधर, सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते दिखे।

About Post Author

You may have missed