बिहार दरोगा परीक्षा के जारी हुए परिणाम, जानिए कैसे करें अपना रिजल्ट चेक

पटना। बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) यानी सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग ने लिखित परीक्षा में कुल 47900 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 14 अगस्‍त 2020 को 2213 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसमें करीब छह लाख युवाओं ने आवेदन दिया था। 2213 पदों में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रिकार्ड समय में रिजल्‍ट जारी करते हुए सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 26 दिसंबर को दो शिफ्टों में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें 608736 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा में 223735 अभ्यर्थी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में 226143 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिन अभ्यर्थियों ने 30 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं उन्हें सफल घोषित किया गया है। अब इन सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

About Post Author

You may have missed