बिहार कैडर के तीन आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की एडीजी स्तर पर प्रमोशन

पटना।बिहार में गृह विभाग ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति संबंधी अधिसूचना जारी की है।तीनों ही आईपीएस अधिकारी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 1995 बैच के तीनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद से अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एस.रविंद्रन पुलिस महानिरीक्षक आर मलार विजी और पुलिस महानिरीक्षक जगमोहन को पुलिस महानिदेशक के पद से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रमोशन मिला है।
