26 जुलाई से शुरू होगी बिहार बोर्ड डीएलएड की परीक्षा, 14 जुलाई को वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को डीएलएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड सत्र 2021-23 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से एक अगस्त तक होगी। परीक्षा दोनों पाली में होगी। वहीं डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन दो से पांच अगस्त तक होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। यहां से कालेजों के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को मुहैया करायेंगे। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न दस से अपराह्न एक बजे तक आयोजित होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी।
जानिए परीक्षा का कार्यक्रम :
प्रथम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा तिथि : प्रथम पाली : द्वितीय पाली
26 जुलाई : समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ : बचपन और बाल विकास
27 जुलाई : प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा : विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास
28 जुलाई : भाषा की समझ तथा आरंभिक भाषा विकास : शिक्षा में जेंडर एवं समावेशी परिप्रेक्ष्य
29 जुलाई : गणित का शिक्षणशास्त्र : हिन्दी का शिक्षणशास्त्र
30 जुलाई : प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश : पर्यावरण अध्ययन का शिक्षणशास्त्र
1 अगस्त : कला समेकित शिक्षा : शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी
द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम
2 अगस्त : समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा : संज्ञान सीखना और बाल विकास
3 अगस्त : स्वयं की समझ : विद्यालय में स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा
4 अगस्त : पेडागोगी आफ इंग्लिश : गणित का शिक्षणशास्त्र
5 अगस्त : हिन्दी का शिक्षणशास्त्र : उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग 6 से 8 किसी भी एक का शिक्षणशास्त्र

About Post Author

You may have missed