September 14, 2025

PATNA : इंटर में स्लाइड कराने के बाद भी दाखिला नहीं लेने वाले विद्यार्थियों का बिहार बोर्ड ने रद्द किया नामांकन

पटना। प्रदेश में स्लाइड अप का विकल्प चुनने के बाद नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों का पहले का नामांकन भी बोर्ड ने रद्द कर दिया है। इन छात्रों को अब ऑन स्पॉट नामांकन के लिए फिर से आवेदन करना होगा। इंटर में दाखिले के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन पहली, दूसरी और तीसरी सूची में आने वाले विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर भी निर्देश दिया है। खासकर चयन सूची में आने के बाद स्लाइड अप का विकल्प देकर नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों पर बोर्ड ने सख्ती की है। इंटर में ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर बोर्ड ने 6 नवंबर तक तिथि बढ़ा दी है। चयन सूची में आने के बाद नामांकन लेने और फिर स्लाइड अप का विकल्प भर नामांकन नहीं लेने वाले छात्रों को फिर से आवेदन करना होगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत पहली, दूसरी, तीसरी सूची में चयनित और नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने बाद में स्लाइड अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सकें, ऐसे छात्रों का पूर्व का नामांकन स्वत: रद्द हो गया है और उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत दाखिला लेने को फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर ऐसे विद्यार्थी 2024 की इंटर परीक्षा में नहीं शामिल हो पाएंगे। जानकारी के अनुसार, बोर्ड के संयुक्त सचिव ने निर्देश दिया है कि स्पॉट नामांकन के तहत जिन विद्यार्थियों का नामांकन स्कूल-कॉलेज द्वारा समय पर अपडेट नहीं किया जा सका था, उन्हें भी ओएफएसएस के तहत ऑनलाइन आवेदन शुल्क सहित देना होगा। ऑनलाइन अपडेशन को लेकर सात नवम्बर तक का समय दिया गया है।

You may have missed