January 25, 2026

BIHAR : 6 जिलों में दुरुस्त होंगी सड़कें, 9 से 15 माह के अंदर कर लेना है पूरा

पटना। बिहार के छह जिले की सात योजनाओं के लिए 106.30 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी गई है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 83 किमी लंबी सड़कों का विकास होगा। जिन जिलों की योजनाओं की स्वीकृति दी गई है उनमें लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। उक्त जानकारी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने दी है।
मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि लखीसराय में नेशनल हाईवे 333 के लिए 19.96 करोड़, नालंदा में नेशनल हाईवे 33 के लिए 25.25 करोड़, मुंगेर में धमड़ी मोड़ से असरगंज (लडुआ मोड़) रोड के लिए 9.54 करोड़, समस्तीपुर में कोठिया गांधी चौक से बंगरा हाट भाया बच चैक-सरसौना मुन्नीचक रोड के लिए 16.81 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में लक्ष्मी चैक से दादर चैक वाया एनआईटी-पुलिस लाइन रोड के लिए 5.08 करोड़, दरभंगा में अहिल्या स्थान से गौतम कुंड (नरौछ) रोड के लिए 24.54 और हायाघाट से अशोक पेपर मिल रोड के लिए 5.09 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं को 9 से 15 माह के अंदर पूरा कर लेना है। कार्यों को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों का दिया गया है।

You may have missed