BIHAR : यशवंतपुर एवं केएसआर बेंगलूरू से प्रस्थान करनेवाली 3 ट्रेनों का परिचालन रद्द

file photo
हाजीपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल अंतर्गत पडूगूपाडू-नेल्लौर रेलखंड पर रेल पुल संख्या 362 पर वर्षा का पानी आ जाने के कारण पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने-पहुंचने तथा गुजरनेवाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
यशवंतपुर से 22 नवंबर को प्रस्थान करनेवाली 22352 यशवंपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। इसी तरह केएसआर बेंगलूरू से 22 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12295 केएसआर बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस और केएसआर बेंगलूरू से 22 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 06509 केएसआर बेंगलूरू-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। इसी कड़ी में 25 नवंबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 22353 पटना-बानसवाड़ि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
