PATNA : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2021 में 2,70,438 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज किया जारी

पटना। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2021 में 2,70,438 पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज जारी किए गए। वहीं पासपोर्ट एवं अन्य सेवा के लिए 2,85,262 आवेदनों को प्राप्त किया। जबकि वर्ष 2021 में कुल रिवेन्यू 45,83,79,567 रुपये प्राप्त किये गये।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना के तविशी बहल पांडेय ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पासपोर्ट आवेदकों की संख्या में अन्य वर्षो के मुकाबले काफी गिरावट आई है। दूरदराज से आने वाले आवेदकों को सुविधा प्रदान करने के लिए पीएसके पटना एवं दरभंगा के अलावा बिहार के कुल 34 जिला के मुख्य डाकघरों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरूआत भी की गई थी। उन केंद्रों में भी आवेदकों की संख्या काफी कम रही। लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना को खोलकर लंबित आवेदनों का निपटारा किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में पुलिस जांच में पूर्णता डिजिटल हो गया। एम पासपोर्ट पुलिस एप पूरे बिहार के कुल 1082 थाना और उपथाना में लागू किया जा चुका है एवं दिनों दिन सुधार हो रहा है। जिसके कारण बिहार में पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच आख्या पूर्ण करने का औसत दिन 17 रहा है, जो सराहनीय है। श्री पांडेय ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दलाल एवं बनवाने वाले वालों दोनों पर कई मामलों में विभिन्न जिला में एफआईआर दर्ज कराया गया और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हुई।
