August 11, 2025

BIHAR : समस्तीपुर में तीन सीएसपी संचालकों से 8.55 लाख की लूट

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चौक के पास बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे तीन ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से अपराधियों ने 8 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए। तीनों बैंक से रुपये की निकासी कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार पांच अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुपये से भर बैग लूटकर भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्गामा गांव निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मनजीत चौधरी सेंट्रल बैंक की दिनमनपुर शाखा से 5 लाख, खैरी गांव निवासी शशिभूषण सिंह 2 लाख 65 हजार एवं विमलेश कुमार 90 हजार की निकासी कर एक ही बैग में रखकर बाइक से घर की ओर जा रहे थे। खतुआहा चौक से कुछ दूर आगे ट्रांसफार्मर के पास ये लोग पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बैठे अपराधियों ने संचालक की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया। रोके जाने के उपरांत दो लूटेरा हाथ में पिस्टल लेकर उतरा और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। पीड़ित मनजीत चौधरी ने बताया कि हम लोग अपना-अपना रुपया लेकर एक ही बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर इस घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि लूट घटना की जांच की जा रही है।

You may have missed