December 7, 2025

BIHAR : राजद जिला अध्यक्ष की 22 लाख की गाड़ी में लगाई आग, वारदात सीसीटीवी में कैद

गया। बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। राजद के जिलाध्यक्ष की 22 लाख की गाड़ी को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरी टांड़ बाईपास के पास राजद के जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई की गाड़ी में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात आग लगा दी। दमकल की गाड़ी आने से पहले पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष मुर्शीद आलम ने बताया कि उनके घर के बाहर गाड़ी लगी हुई थी। गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे दो अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना उनके आवास में लगाए गए सीसीटीवी में कैद हो गई है। अपराधी नकाब और जैकेट पहने हुए थे, जिसकी पहचान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनकी 22 लाख की गाड़ी रस्टन जलकर खाक हो गई।
इस संबंध में विष्णुपद थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिस वाहन में आग लगाई गई है उसके अलावा उसके पास दो और वाहन है। जो घर की बाउंड्री के अंदर लगी थी। जिसे आग लगने की सूचना मिलने के बाद जल्दी से हटाया गया, नहीं तो उक्त दोनों वाहन भी जलकर राख हो जाती।

You may have missed