BIHAR : राघोपुर में जनसंपर्क को निकले तेजस्वी यादव, यात्री शेड का किया उद्घाटन
वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव के आहट के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा पीएम मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए पत्रक बांट रही है, तो जदयू नेता वर्चुअल संवाद के जरिए कार्यकर्ताओं से वार्ता कर नीतीश सरकार के कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य सौंप रहे हैं और अब राजद भी मतदाताओं के बीच जाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। वहां उन्होंने एक यात्री शेड का उद्घाटन किया। साथ ही जनसंपर्क किया। तेजस्वी रविवार की सुबह पटना से वैशाली स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। वहां रुस्तमपुर के मलिकपुर में उन्होंने एक यात्री शेड का उद्घाटन किया। इसके बाद तेजस्वी रुस्तमपुर में जनसंपर्क किया। उनके साथ सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।


