BIHAR : मिर्गी से युवक की मौत, पैसे नहीं रहने पर परिजनों ने घर के आंगन में दफनाया शव

भागलपुर। बिहार के भागलपुर शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपके दिल को झोकझोर कर रख देगी। इशाकचक सर्व मंगला काली स्थान के पास रहने वाले 30 साल के गुड्डू मंडल की मिर्गी से मौत हो गई। उक्त युवक के दाह संस्कार के लिए घरवालों के पैसे नहीं थे तो शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। शनिवार सुबह मोहल्लेवालों को शव दफनाने की जानकारी मिली तो इस बाबत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। थानेदार संजय कुमार सुधांशु और वार्ड पार्षद कल्पना देवी मौे पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में जमीन खोद कर मृत युवक के शव को निकाला गया। अगर पोस्टमार्टम में युवक की हत्या का खुलासा होता है तो परिजनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
परिजनों ने बताया कि मृतक कचरा चुनने का काम करता था और वह मानसिक रूप से कमजोर था। मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात गुड्डू को मिर्गी का दौरा पड़ा था। उसके मुंह से झाग भी आ रही थी। हमलोग ने हाथ-पैर दबाया तो वह ठीक हो गया। इसके बाद हमलोग सोने चले गए। सुबह नींद खुली तो देखा कि गुड्डू मर चुका है। दाह-संस्कार के लिए हम लोगों के पास पैसे नहीं थे। इस कारण घर के आंगन में गड्ढा कर शव को दफना दिया। लाश को दफनाने में ओम प्रकाश के साथ उसके दोनों बेटों ने भी सहयोग किया। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के भाई व दोनों भतीजे को निगरानी में रखा है।

You may have missed