BIHAR : घर में बैठे मजदूर मां-बेटे समेत तीन लोगों की वज्रपात से मौत, गांव में पसरा मातम
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में गुरूवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जहां चेवाड़ा प्रखंड के करंडे गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एकरामा गांव में एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गयी, साथ ही दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। वज्रपात की घटना में करंडे गांव के महादलित कारू मांझी समेत सभी सदस्य अपने घर में ही बैठे थे कि इसी दौरान वज्रपात से पत्नी और उसके पुत्र की मौत हो गई, जबकि कारू मांझी स्वयं और एक अन्य पुत्र घायल हैं। घायलों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। मरनेवाले सभी मजदूर बताए जाते हैं। इधर, एकरामा गांव के 20 वर्षीय राजीव कुमार खेत में मजदूर के लिए भोजन लेकर गये थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से इनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है।
इस संबंध में आपदा के प्रभारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार को आपदा राहत पहुंचाने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों को बरसात के समय वज्रपात से बचने को लेकर एहतियात बरतने की अपील की है, साथ ही उन्होंने स्मार्टफोन पर वज्र एप डाउनलोड रखने के अलावा बारिश के समय पक्के मकान में छिपने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि सभी मृतकों और पीड़ितों को नियमों के अनुसार मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।


