BIHAR : भोजपुरी फिल्म निर्माता के साथ धोखाधड़ी, कोर्ट से लगाया न्याय की गुहार

पटना। भोजपुरी फिल्म लालटेन के निर्माण में धोखाधड़ी का आरोप फिल्म के डायरेक्टर पर लगाते हुए निर्माता पप्पू यादव और कहानीकार संतोष यादव रेणु ने न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत सोमवार को पटना में फिल्म के प्रोड्यूसर पप्पू यादव, कहानीकार संतोष रेनू यादव एवं पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालटेन फिल्म के निर्माण को लेकर डायरेक्टर धीरू यादव एवं प्रोडक्शन कंट्रोलर शलेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि धीरू यादव ने अमन राज फिल्म इंटरटेंमेंट से अनुबंध किया था। धीरू यादव ने फिल्म का बजट 50 लाख बताया था, जिसे लेकर तैयार हो गए। उन्होंने कहा था कि फिल्म की शूटिंग 25 से 30 दिन चलेगा, लेकिन मात्र चार दिन की शूटिंग में 30 लाख रुपया खर्च कर दिया गया। उसके बाद धीरू यादव ने निर्माता पप्पू यादव से कहा कि एक प्रोडूसर को लेकर आओ और फिल्म को पूरा करो, तब मैंने को-प्रोड्यूसर सुमन कुमार को मुंबई ले गया, फिल्म बनकर तैयार भी हो गई। जब रिलीज का समय आया तो धीरू यादव ने फिल्म रिलीज में कुछ समय लगने की बात कही। लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी करते हुए बिना जानकारी दिए फिल्म का फर्स्ट लुकआउट लाला का लालटेन के नाम से जारी कर दिया। जबकि फिल्म लालटेन अमन राज फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना था।
उन्होंने बताया कि इस बाबत फिल्म इम्पा में शिकायत किया है। इम्पा ने लाला का लालटेन को रिजेक्ट कर दिया है। लेकिन धीरू यादव फिल्म रिलीज करने के लिय हार्ड डिस्क उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। अंतत: उन्होंने कोर्ट का शरण लिया है।

About Post Author

You may have missed