December 8, 2025

BIHAR : नीतीश के 15 साल के शासनकाल में नाथनगर बन गया अनाथनगर : पप्पू यादव

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिला व नाथनगर के युवा राजद नेता सह नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने बताया कि कोरोना काल के संकट में राजद जरुरतमंदों के सबसे निकट है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक लगभग 86 हजार जरुरतमंदों को सूखा राशन सामग्री, धन राशि, कपड़े आदि समेत 51 हजार मास्क का वितरण कर चुके हैं और अभी भी यह वितरण अभियान निरंतर जारी महज इसलिए है कि उन्होंने अपने आदर्श नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर अपना जीवन गरीब-गुरबा और जरूरतमंदों के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके इस काम में उनकी पत्नी सह निगम पार्षद नीतू यादव, प्रवीण यादव, प्रमोद मंडल, मार्शल मंडल, उत्तम सिंह, राजीव वर्मा, आरके लाल, चुन्नू मिश्रा, मुन्ना खान समेत उनके युवा टीम अनवरत लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को अपने आवास पर गरीब-गुरबों के बीच सूखा रासन व मास्क आदि का वितरण कर नाथनगर की दशा-दुर्दशा पर चिंता प्रकट करते हुए युवा राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि नाथनगर विधानसभा की वर्तमान जन परिस्थिति काफी भयावह है। समाज को इस घनघोर संकट से निकालने के लिए उन्होंने युवाओं को आगे आने पर बल दिया और कहा कि नीतीश कुमार के 15 वर्षो के शासनकाल में नाथनगर विधानसभा अनाथनगर बन गया है, जबकि वर्तमान स्थिति में एक ही पार्टी के विधायक, सांसद और बिहार से लेकर दिल्ली तक एनडीए की ही सरकार हैं। फिर भी नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरुद्ध है। जनता भूख-बेरोजगारी, बाढ़-कटाव और बढ़ती आपराधिक घटनाओं से त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने निकम्मे जनप्रतिनिधियों और सरकार को बदलने के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा को आगे आने का अनुरोध किया।

You may have missed