December 10, 2025

BIHAR : नालंदा में उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां, डांसर के ठुमके पर लहराई पिस्तौल

बिहारशरीफ। अगर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती देखनी है तो बिहार आकर देख सकते हैं। जहां एक ओर जिला प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सख्ती से पेश आ रही है। वहीं दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में ही इसकी खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ायी जा रही है और पुलिस कान में तेल डालकर सोयी हुई है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि नालंदा जिले के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के बोकना गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं है। इतना ही नहीं लोगों ने डांसर के ठुमके पर पिस्तौल भी लहराया। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस स्टेशन को इसकी भनक तक नहीं लगी। चर्चा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व डीएम के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी डांट फटकार कर वापस लौट गए थे। इससे बावजूद कोरोना काल में रातभर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ी। यह कार्यक्रम बोकना गांव में सरकारी स्कूल के पास आयोजित किया गया था।

You may have missed