BIHAR : जीतन राम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में ली शपथ, हम नेताओं ने जताया हर्ष

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरूवार को शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में मांझी को शपथ दिलायी। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। उन्हें 17वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे।
हम नेताओं ने जताया हर्ष, कहा-पूरे दलित समाज का सम्मान
इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों में से एक जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद हम सेक्युलर नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। पूर्व सीएम के दामाद और हम (से) के राष्ट्रीय महासचिव, मखदुमपुर विधानसभा के प्रत्याशी इंजीनियर देवेंद्र मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी को बिहार विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना पूरे दलित समाज और विशेषकर हम के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन में कभी सीएम बनने का आभास भी नहीं था, लेकिन नीतीश कुमार ने दलित के बेटा को सीएम बनाया और अब प्रोटेम स्पीकर बनाकर साबित कर दिया कि दलितों को सम्मान देने में नीतीश कुमार का कोई सानी नहीं है। इस मौके पर हम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा, राजेश्वर मांझी, महासचिव नीतीश कुमार दांगी, राकेश, अमृत अंजन काजू, गब्बर यादव, राजेश पोद्दार, बादल श्रीवस्तव, मो. शमशुद्दीन, गीता पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।

About Post Author

You may have missed