January 26, 2026

BIHAR : चिराग को भाजपा का अल्टीमेटम, स्वीकारे 25+2 का फॉमूर्ला नहीं तो भाजपा-जदयू बांट लेगी आपस में सीटें

पटना। एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति कमोवेश महागठबंधन जैसा ही है। जहां पहले तक भाजपा एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक होने का दंभ भर रही थी, वहीं भाजपा ने लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को फाइनल अल्टीमेटम देकर स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा ने चिराग को दिए अल्टीमेटम में कहा है कि वे अगर 25+2 के फॉर्मूले पर तैयार होते हैं तो ठीक, नहीं तो भाजपा आगे उन्हें किसी भी बात को लेकर तरजीह देने के मूड में कतई नहीं है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं के बीच हुई बातचीत में यह फॉर्मूला तैयार किया गया है। 25+2 फॉर्मूले का मतलब है कि विधानसभा में चिराग को लड़ने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में 25 सीटें दी जाएगी और एनडीए की तरफ से लोजपा के दो नेताओं को विधान परिषद भेजा जाएगा। अल्टीमेटम के 24 घंटे बीत चुके हैं और अब तक चिराग की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें चिराग लंबे समय से कह रहे हैं कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा हुआ था, ठीक उसी तरह विधानसभा में भी सीटें मिलनी चाहिए। वे 42 से कम सीटों पर लड़ने के लिए तैयार नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, जदयू के दो कद्दावर नेता सांसद ललन सिंह और आरसीपी सिंह दिल्ली में हैं। उनकी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ लगातार बातें हो रही है। दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं की बैठक में यह साफ हो चुका है कि भाजपा और जदयू दोनों बराबर सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों यह भी कहते हैं कि अगर चिराग भाजपा के फार्मूले का नहीं मानते हैं तो भाजपा और जदयू आपस में सीटें बांट लेगी। इससे इतर पार्टी सूत्रों की मानें तो अगर कुशवाहा महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आते हैं तो उन्हें 5 सीटें मिल सकती है। वहीं मांझी को तीन सीटें मिलने की संभावना है। भाजपा और जदयू इस बात सहमत हैं दोनों नेता अपनी पसंद की सीटें ले सकते हैं।

You may have missed