BIHAR : घर में सोये युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
कैमूर (भभुआ)। बिहार के कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव बाजार में सोमवार की रात घर में बिस्तर पर सोए एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर अपराधियों ने युवक की आंखे भी निकाल दी। इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक स्थानीय बाजार के ओमप्रकाश गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्ता था। जो अपने पिता के साथ अपने जेनरल स्टोर का दुकान चलाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज रोज की तरह दुकान बंद कर घर आया और रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तब उसकी मां उसे देखने गई। जहां बिस्तर पर खून से सना उसका शव पड़ा था। युवक की हत्या गला रेत कर किया गया है। हत्या की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। हत्या क्यों हुई, किसने की, हत्यारा बंद कमरे के अंदर घुसा कैसे, यह एक अबूझ पहेली बनी है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। धटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ, मोहनियां रघुनाथ सिंह ने थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह को हत्या की हर बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल के भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के इशारे पर आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


