December 8, 2025

BIHAR : कोरोना संक्रमण के शिकार हुए 50 डॉक्टर, अब तक चार की मौत

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण आम हो या खास हर कोई पर कहर बनकर टूट रहा है। धरती के भगवान कहे जाने वाले एवं कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य कर रहे डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पटना एम्स में कोरोना से तीन डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। एक डॉक्टर समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत आज ही हुई है। पटना एम्स में वर्तमान में 30 कोरोना संक्रमित डॉक्टर इलाजरत हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अगर पूरे बिहार की बात करें तो करीब 50 डॉक्टर कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। जबकि चार डॉक्टरों की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पटना एम्स में भर्ती समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत कोरोना से हो गई। बीते 14 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान वे कोरोना से जंग हार गए। बताया जाता है कि पटना एम्स में फिलहाल तीन सिविल सर्जन सहित 30 कोरोना संक्रमित डॉक्टर भर्ती हैं। इनमें सारण व नवादा के सिविल सर्जन तथा बिहटा की एक डॉक्टर शामिल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। जबकि एम्स में भर्ती 12 डॉक्टर स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हालांकि, तीन की मौत भी हुई है।
पीएमसीएच के 18 डॉक्टर संक्रमित
वहीं पीएमसीएच के भी 18 डॉक्टर कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इनमें पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दो प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर समेत छह डॉक्टर, ईएनटी विभाग में तीन, आंख विभाग में एक, स्त्री रोग विभाग में सात, एनेस्थीसिया विभाग में दो, क्लीनिकल पैथोलॉजी में तीन तथा मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें एक की मौत हो गई है।

You may have missed