December 9, 2025

BIHAR : केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कोरोना संक्रमण बचाव दल का किया शुभारंभ

भागलपुर। भाजयूमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में बढ़ रहे कोरोना महामारी में चिकित्सीय सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराने की पहल प्रारंभ किया है, जिसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने आॅनलाइन माध्यम से वर्चुअली किया। कार्यक्रम में वार रूम स्थित काल सेंटर के 3 नंबर जारी की गई है-9939563366, 8797348401 और 8789688596, जिसपर रजिस्टर कर सुविधा लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के द्वारा सदर अस्पताल में सीएसआर के माध्यम से जर्मनी से मंगाया गया 2 अदद पोर्टेबल ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर मशीन का 2 बजे अपराह्न लोकार्पण करेंगे, ताकि मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ जल्द उपलब्ध हो सके। अर्जित ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा आपूर्ति फर्म श्याम गीता इंटरप्राइज के माध्यम से जरूरी चिकित्सा उपकरण एवं व्यवस्था जरूरत अनुसार सक्षम लोगों को सशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे अपनी जान की रक्षा घर में रहते हुए कर सकें।
कार्यक्रम में संरक्षक देवकुमार पांडे, प्रभारी अभय घोष सोनू, अनूप लाल साह, सुरेंद्र पाठक, चंदन ठाकुर, सुधीर भगत, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, नरेश मिश्रा, संजय भट्ट, अमरदीप साह, सुधीर चौधरी, नीतू चौबे, नरेंद्र झा, पूनम भगत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may have missed