January 24, 2026

BIHAR : कुलाधिपति के साथ टीएमबीयू के कुलपति की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भागलपुर। महामहिम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के कुलपतियों के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इन तीनों विश्वविद्यालयों में सबसे पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से कुलाधिपति रूबरू हुए। कुलाधिपति फागू चौहान के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाहरणालय स्थित एनआईसी में हुई। कुलाधिपति ने टीएमबीयू के वीसी से लगभग दस बिंदुओं पर चर्चा किया। तकरीबन सवा दो घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कुलाधिपति ने टीएमबीयू के बारे में जानकारी ली। राजभवन से पूर्व में विश्वविद्यालय को भेजे गए बारह बिंदुओं पर जानकारी हेतु उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट पर राजभवन सचिवालय ने विस्तार से बिंदुवार चर्चा किया। उक्त फॉर्मेट को विश्वविद्यालय ने भरकर पहले ही राजभवन सचिवालय को उपलब्ध करा दिया था। टीएमबीयू के सभी बिंदुओं पर संतोषजनक विमर्श हुआ। यूजीसी के परीक्षा संचालन, परीक्षाफल प्रकाशन एवं वर्ग संचालन से सम्बंधित जारी दिशा-निर्देशों को राजभवन सचिवालय अनुमोदित कर विश्वविद्यालय को भेज देगी, जिसे विश्वविद्यालय वृहत प्रक्रिया पूरी कर लागू करेगी। जिससे परीक्षा संचालन एवं परीक्षाफल प्रकाशन समय पर हो सके तथा छात्रहित में आॅनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से हो सके। शिक्षकों द्वारा अपलोड किये गए आॅनलाइन क्लास के ई-कंटेंट को विश्वविद्यालय स्तर पर स्क्रीनिंग करके अच्छे कंटेंट्स को राजभवन भेजने का निर्देश प्राप्त हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एकेडमिक कैलेंडर, पेंडिंग परीक्षा, पेंडिंग रिजल्ट, एक्जाम प्रोसेस, सत्र नियमितीकरण, नैक मूल्यांकन, आॅनलाइन टीचिंग, स्वयं, स्वयंप्रभा, रेशनेलाइजेशन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गयी। विश्वविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा शैक्षणिक और प्रशासनिक कई अन्य निर्देश भी दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में टीएमबीयू के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह के साथ रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह, डीन साइंस व समन्वय समिति के कन्वेनर प्रो. अशोक कुमार ठाकुर एवं यूडीसीए के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. कमल प्रसाद थे।

You may have missed