December 8, 2025

BIHAR : आइजीआइएमएस में हुई खून की कमी, डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट कर दिया संदेश

पटना। बिहार में सात हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक चिह्नित किए जा चुके हैं। इसमें दो हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों का भी अर्धशतक लग चुका है। इस कोरोना काल में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सार्इंस (आइजीआइएमएस) में शनिवार को उस समय संकट आ गया, जब यहां खून की कमी हो गई। तब डॉक्टरों ने इसका हल निकाला और ब्लड डोनेट कर लोगों के बीच संदेश देने का काम किया।
बताया जाता है कि आइजीआइएमएस संस्थान के ब्लड बैंक में 800 यूनिट के आसपास हर समय ब्लड एकत्रित रहता है, लेकिन वर्तमान समय में ब्लड यूनिट की संख्या घटकर 100 के नीचे आ गई है। ऐसे में संस्थान प्रबंधन की टेंशन बढ़ गई। खून को लेकर कोई बड़ा संकट नहीं आए, इसे दूर करने के लिए सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के कर्मियों ने 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
जीआई सर्जरी विभागाध्यक्ष सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अब संस्थान के सभी डॉक्टर रक्तदान को लेकर संदेश भी देंगे। कोरोना काल में रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार लोगों की जीवन बचाई जा सकती है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए रक्तदान की पहल को जीवन रक्षक बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास ने रक्तदान के लिए सभी डॉक्टर व कर्मियों को धन्यवाद दिया।
ब्लड डोनेट करने वालों में जीआइ सर्जरी विभाग के डॉ. संजय कुमार, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. सुजीत कुमार भारती, डॉ. मनीष साह, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. अमरजीत कुमार राज, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. निशांत कुरियन, डॉ. सौरभ सिंगला, डॉ. वेंकट राव, श्वेता, सुमित कुमार, राकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You may have missed