September 18, 2025

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : ईनोभा क्रिस्टल गाड़ी लूटकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों की बावजूद बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पटना पुलिस ने बंदूक के नोक पर लूटी गई इनोभा क्रिस्टल गाड़ी मामले का खुलासा कर दिया है। बता दे की यह पूरा मामला पटनासिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी अनुसार, रात के समय पटना जंक्शन से बहादुरपुर जाने के लिए कुछ अपराधियों ने यात्री के भेस में ईनोभा क्रिस्टल गाड़ी भाड़ा पर बुक किया। वहीं, बहादुरपुर बाजार समिति मोड़ पहुंचने पर सन्नाटा देख बदमाशों ने बंदूक का भय दिखा कर युवक का पहले मोबाइल छीन लिया और फिर इनोभा क्रिस्टल गाड़ी लूट कर फरार हो गया। पीड़ित मालिक ने लूट का मामला थाने में दर्ज कराया है। वहीं, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए रूपसपुर नहर के पास से गाड़ी को बरामद कर लिया। साथ ही लूट का अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को लूटी गई मोबाइल और गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया।

You may have missed