September 13, 2025

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की गई बाइकों को उसके मालिक तक पहुचायां, मौके से दो लोगों गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दे की पटना पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रही है। जिसके तहत चोरी की गई बाइक व मोबाइल को उसके सही मालिक तक पंहुचा रही है। इसी कड़ी में आज मसौढ़ी में चोरी की बढ़ती घटना के बीच पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई 4 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। साथ ही 2 चोरों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। आज बरामद वाहनों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। यह विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत चलाया गया। वही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दे कि, क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना से लोग परेशान थे। बीते महीनों में मसौढ़ी, नूरा और पुनपुन से बाइक की चोरी हुई थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुटी है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर 4 बाइक जप्त किए गए।

You may have missed