PATNA : फतुहा में होलसेल व्यवसायी से गन प्वाइंट पर बड़ी लूट, 3 बाइक सवार अपराधी 6 लाख लेकर हुए फरार

फतुहा। बीते मंगलवार की रात फतुहा थाना के पास आर्य स्टोर चलाने वाले होलसेल व्यवसायी से हुई छह लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस महकमे के बीच हडकंप मची हुई है। फतुहा व नदी थाना पुलिस इस मामले में बदमाशों का पता लगाने में दिन भर हलकान रही। ग्रामीण एसपी विनित कुमार भी बुधवार की सुबह फतुहा पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित वयवसायी को घटनास्थल पर बुलाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस कच्ची दरगाह में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है तथा अब भी खंगाल रही है। इसके बावजूद भी बदमाशों का कुछ पता नही चला। गौरतलब है कि बीते रात्रि नदी थाना क्षेत्र के गढोचक पुनपुन पुल के निकट आर्य स्टोर के मालिक देवीचक निवासी दिव्य कांत आर्य से वाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर तगादे की छह लाख रुपए लूट लिए थे। वह कच्ची दरगाह के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान से तगादा कर वाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। उन्होने बताया कि कच्ची दरगाह से साप्ताहिक तगादा कर अपने वाइक द्वारा जब स्टेट हाइवे के रास्ते फतुहा की ओर आ रहे थे तो पक्की दरगाह के पास से ही एक वाइक पर सवार तीन लोग पीछा कर रहे थे। पीछा करते देख उन्होने अपनी वाइक की गति तेज कर दी। लेकिन गढोचक गांव के पास जैसे हीं पहुंचे वैसे ही बदमाशों ने अपनी वाइक ओवरटेक करते हुए जमीन पर गिरा दिया। एक बदमाश ने गन प्वाइंट पर पीठ पर से रकम वाली बैग झपट लिया। इसके बाद तीनो उसी वाइक पर सवार होकर कच्ची दरगाह की ओर लौट गये। पीड़ित वयवसायी ने हाथ जख्मी होने के बावजूद भी फतुहा थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

फतुहा पुलिस ने नदी थाना को सूचना दी। व्यवसायी की माने तो तगादे का पैसा करीब छह लाख रुपए की थी। बैग में व्यवसायियों का व्यापारिक कागज़ात भी थे। नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित वयवसायी के शिकायत को दर्ज कर लिया गया है तथा अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि कुछ महीने पहले ही वाइक सवार बदमाशों ने नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित स्टेट बैंक के पास जमा करने जा रहे जीवन मोती पेट्रोल पंप के मुंशी से पौने पांच लाख रुपए लूट लिए थे जिसका कि खुलासा आज तक नही हो पायी है। गौरतलब यह भी है कि दो साल पहले कच्ची दरगाह के व्यवसायियों ने व्यवसायियों से उस समय लगातार हो रहे लूटपाट को देखते हुए नदी थाना पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का गुहार लगाया था लेकिन समय के साथ व्यवसायियों की गुहार ढाक के तीन पात साबित हुए।

About Post Author

You may have missed