बिहार में शिक्षकों के लिए आई बड़ी खबर, पंचायत चुनाव के बाद होगी बंपर बहाली

पटना। बिहार में शिक्षकों के लिए राज्य सरकार बम्पर बहाली लेकर आई हैं। जानकारी के अनुसार, इन पदों बहाली पंचायत चुनाव के बाद शुरू होगी। यह सभी जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में दी है। बता दे की उन्होंने बताया की फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के 8300 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ साथ बिहार सरकार पंचायत चुनाव के बाद राज्य भर के प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों के लिए 1.25 लाख शिक्षकों की भर्ती  के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करेगी।

वही बिहार में पंचायत चुनाव पूरा होने के तुरंत बाद ही शिक्षा विभाग 1.25 लाख स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिकताएं पूरी होगी, बता दे की इसके पूर्व बिहार में लगभग 40,000 शिक्षकों को विभाग द्वारा पहले ही नियुक्त किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए शिक्षा विभाग को 7,744 करोड़ रुपये अनुदान की मांग पर चर्चा का समापन करते हुए कहा कि अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। इसके साथ साथ राज्य की प्रत्येक पंचायत में एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलना सरकार की प्राथमिकता बताया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed