PATNA : बिजली कंपनी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, नकली वेबसाइट बना निकाली 250 पदों की फर्जी बहाली
पटना। बिहार में बिजली कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। जालसाजों ने बिजली कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर वैकेंसी निकाल दी है। इस फर्जीवाड़े के तहत 20 तो 50 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 300 पद स्विच बोर्ड ऑपरेटर के लिए 1000 पद जूनियर लाईनमैन के लिए 500 पद और टेक्नीशियन के लिए 250 पद पर बहाली निकाली गई है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अधिकारियों को खुद इस बात की भनक लगी तो वह हैरत में पड़ गए। अधिकारियों के मुताबिक बिजली विभाग में कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई है। जिस वेबसाइट पर यह वैकेंसी आउट की गई वह पूरी तरीके से फर्जी है।

बिजली विभाग की वैकेंसी की जानकारी उसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है। बिजली कंपनी ने ऐसे किसी फर्जीवाड़े के झांसे में युवाओं से नहीं आने की अपील की है। बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsphel.co.in है। वही इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद बिजली कंपनी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जिस वेबसाइट पर फर्जी वैकेंसी निकाली गई उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

