बिहार में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन पर आज होगा बड़ा फैसला, CM नीतीश देर शाम करेंगे सभी जिलों के DM के साथ करेगें बैठक

पटना। बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए अब राज्य बंदिशों की ओर बढ़ने लगा है। बिहार में नाइट कर्फ्यू लगेगा या लॉकडाउन, या सिर्फ थोड़ी सी सख्ती बढ़ेगी, इसका फैसला आज यानी मंगलवार की बैठक में होगा। बताया जा रहा है कि सभी 38 जिलों के DM पाबंदी बढ़ाने के पक्ष में है। सोमवार को बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में अभी स्थिति वैसी नहीं आई है। नाइट कर्फ्यू या अगले 5-7 दिनों के लिए जो भी निर्णय लेना होगा, उसके लिए मंगलवार को बैठक होगी। बैठक में सभी जगहों की समीक्षा होगी और फिर हम निर्णय लेंगे।’ इस दौरान CM ने यह अपनी समाज सुधार को लेकर कहा, यह नहीं टलेगा। मंगलवार को मेरी यात्रा होगी।

आज औरंगाबाद जाएंगे CM नीतीश

CM ने कहा, कोरोना में अब अचानक वृद्धि देखी जा रही है, तो आज से कल तक पूरी स्थिति की समीक्षा कर आगे का फैसला लिया जाएगा। सरकारी कार्यालयों समेत सभी जगहों पर कोरोना की जांच की जा रही है। बिहार में ओमिक्रॉन की जांच शुरू हो गई है।’ ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री आज औरंगाबाद जाएंगे। लौटने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी।

इन मसलों पर हो सकता है निर्णय

सरकारी-निजी कार्यालय, होटल, सिनेमा हॉल में 50% उपस्थिति होगी।

नाइट कर्फ्यू की भी संभावना।

स्कूल-कोचिंग, राजनैतिक, समाजिक, धार्मिक कार्यक्रम, पार्क पर पाबंदी लग सकती है।

ऑटो-बस में पैसेंजर की क्षमता भी घटाई जा सकती है।

एक मुहल्ले में 10 से अधिक मकानों में पॉजिटिव केस पर कंटेनमेंट जोन बन सकता है।

दुकान व प्रतिष्ठान खुलने का समय भी घट सकता है।
रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी

शादी-अंतिम संस्कार में 50 लोग

You may have missed