BIG BREAKING : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला
पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला करते हुए, उन्हें अगले आदेश तक पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावे संजय कुमार राज्य परामर्श दात्री समिति के सदस्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं संजय कुमार के तबादले के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का पद उदय सिंह कुमावत को सौंपा गया है।



