October 29, 2025

BIG BREAKING: स्कूटी सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, घटनास्थल पर हुई मौत 

बिहटा। मंगलवार को देर शाम बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप पाटलीपुत्र पेट्रॉल पम्प के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियो ने स्कूटी सवार युवक को गोली मार दी। जिसके बाद युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, घटना की सूचना पर नेउरा पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया, साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की पहचान खगौल निवासी बैजनाथ सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की जा रही है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंचे दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल युवक की मौत क्यों हुई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना के वक्त 100 कदम पहले मिथिलेश पेट्रोल पंप के पास पुलिस गश्ती की गाड़ी खड़ी थी तब भी अपराधियों घटना को अंजाम देते हुए बड़ी आसानी से पटना की तरफ फरार हो गए। वही लोगो ने बताया कि स्कूटी सवार युवक बिहटा से अपने घर खगौल जा रहा था तब ही ये बाइक से तीन की संख्या में अपराधियों ने उसे रोक और गोली मार दी, जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । वैसे बता दे कि दो दिन पहले भी मिथिलेश पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने लूट की थी, जिसमें अभी तक एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और अब 2 दिन के बाद फिर से एक बार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले की उद्भेदन करती है।

You may have missed