लालू के बड़े लाल तेजप्रताप का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- निर्दोष आदमी जेल जाएगा और हत्यारा मुख्यमंत्री बिहार चलाएगा

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के डोरंडा केस में दोषी ठहराए गए हैं। रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। मामले में सजा का ऐलान 21 फरवरी (सोमवार) को होगा। पिता को दोषी ठहराए जाने पर तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारा मुख्यमंत्री बिहार चलाएगा और निर्दोष आदमी जेल जाएगा। वहीं चिराग पासवान के बिहार बचाव यात्रा पर भी तेजप्रताप यादव ने बयान दिया। तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को हत्यारा तक कह दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मर्डर करके बैठे हुए हैं। हत्या कर नीतीश कुमार बैठे हैं। पटियाला कोर्ट में मामला चला था। बाढ़ में सीताराम जी का हत्या हुआ था। उन्होंने कहा कि हत्यारा मुख्यमंत्री बिहार चलाएगा। हत्यारा जो है वह बिहार चलायेगा और जो निर्दोष आदमी है वह जेल जाएगा। लालू यादव के जेल से आने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी आएंगे और नीतीश जी जाएंगे। वहीं तेजप्रताप ने कहा कि हम न्याय यात्रा निकालने का काम करेंगे।

लालू यादव पर सुशील मोदी द्वारा निशाना साधने पर तेजप्रताप ने कहा कि सुशील मोदी तो खुद चर्चा का जमीन हड़पकर मॉल बना रहे हैं। वो भी घोटाला किए हैं चर्च की जमीन का। उन्होंने कहा कि चर्च की जमीन पर जो मॉल बना रहे हैं अपने बेटा उत्कर्ष मोदी को दिए हैं। मॉल बनाने के लिए वो तो गरीब गुरबा का पैसा है। जनता का पैसा है सबलोग घोटाला करके भाग गया। चिराग पासवान के बिहार बचाव यात्रा पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमलोगों ने भी मार्च करने का काम किया था और नीतीश कुमार की पार्टी के लोगों ने छत पर चढ़कर पथराव मारने का काम किया था। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा भी उस समय पथराव करने का काम हुआ था। तेजप्रताप ने कहा कि हमलोग सामाजीक न्यय को मानने वाले लोग हैं। अपनी बात और अपनी हक़ की लड़ाई को लड़ने का काम कर रहे हैं और जो प्रदर्शन हुआ उसमें लाठीचार्च हुआ है। होता रहता है। चलता रहता है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने अपनी मांग को रखने का काम किया है तो सरकार उनके मांग को पूरा करने का काम करें।

You may have missed