January 27, 2026

पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 कुख्यात अपराधी अपने अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

पटना। बिहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।एक बड़े ऑपरेशन के तहत कुख्यात वांटेड अपराधी को उसके अन्य दो सहयोगियों के साथ धर-दबोचा गया है। गिरफ्तार अपराधी पटना पुलिस के लिए लंबे अरसे से सिर दर्द बना हुआ था। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए उसने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी।बिहार एसटीएफ और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 26 जनवरी 2026 को पटना जिला का वांछित एवं टॉप-10 अपराधी रवि राय उर्फ रविशंकर कुमार समेत उसके 02 सक्रिय अपराधकर्मी दीपक कुमार और जितेंद्र कुमार को धनरूआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी कई हत्याकांड और आर्म्स एक्ट के मामलों में लंबे समय से फरार थे। जांच में सामने आया कि ये तीनों अपराधी जेल में बंद अपने गिरोह से लगातार संपर्क में थे और भूमि विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी व हत्याओं को अंजाम दे रहे थे।.रवि राय उर्फ रविशंकर कुमार पर पटना जिले के विभिन्न थानों में हत्या व आर्म्स एक्ट सहित 4 कांड दर्ज हैं। जितेंद्र कुमार पर भी 4 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दीपक कुमार पर पटना व नालंदा जिले में हत्या व आर्म्स एक्ट सहित 5 गंभीर कांड दर्ज हैं।

You may have missed